कच्चा चावल खाने से अंबेडकर छात्रावास की 30 छात्राएं बीमार, शिक्षिका बोलीं..चूल्हा हो गया था खराब

कच्चा चावल खाने से अंबेडकर छात्रावास की 30 छात्राएं बीमार, शिक्षिका बोलीं..चूल्हा हो गया था खराब

ARRAH: भोजपुर के अंबेडकर छात्रावास में फूड प्वाइजनिंग से 30 छात्राएं बीमार हो गयी हैं। जिसमें 12 छात्राओं की हालत ज्यादा खराब हो गयी है जिन्हें आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी का इलाज चल रहा है। 


बताया जाता है कि मंगलवार की रात में जीविका दीदियों ने खाना बनाया था। खाना बनाने वाला चूल्हा खराब हो जाने के कारण चावल कच्चा रह गया। हॉस्टल का खाना खाने के बाद ही 30 छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। एक साथ कई छात्राओं को सिर घूमने लगा और उल्टी-दस्त होने लगी। जिसके बाद छात्रावास में अफरा-तफरी मच गयी। 


बीमार छात्राओं को सदर अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद इलाज शुरू किया गया। हॉस्टल की छात्रा ने बताया कि प्रिसिंपल और जिला कल्याण पदाधिकारी को कई बार फोन पर हॉस्टल में दिये जाने वाले घटिया भोजन की जानकारी दी गयी लेकिन शिकायत के बाद इसमें कोई सुधार नहीं किया गया। 


कच्चा चावल खाने से 30 छात्राएं बीमार हो गयी हैं। जिसमें 12 छात्राओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां सभी का इलाज चल रहा है। अम्बेडकर छात्रावास की शिक्षिका विजेता कुमारी ने बताया कि कल अंबेडकर छात्रावास में खाना बनाने वाला चूल्हा खराब हो गया था। इस वजह से चावल कच्चा रह गया। 


कच्चा चावल खाने के बाद एक साथ कई छात्राओं की तबीयत बिगड़ने को लेकर अन्य आक्रोशित छात्राएं धरना पर बैठ गयी। छात्राओं का कहना था कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा।