PATNA : पाटलिपुत्र थाना वाले थानेदार साहब कमलेश्वर प्रसाद सिंह पर कभी भी कार्रवाई की गाज गिर सकती है. पांच महीने में कमलेश्वर प्रसाद से 6 बार स्पष्टीकरण मांगा गया है, पर अभी तक उन्होंने किसी भी स्पष्टीकण का जवाब नहीं दिया है.
थानेदार साहब पर पैसे लेकर अभियुक्तों को थाने से जमानत देने, वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने, अधिकारियों के निर्देश के बाद भी कांडों में कोई कार्रवाई नहीं करने और काम में लापरवाही बरतने सहित कई आरोप हैं.
कमलेश्वर प्रसाद पर जांच के आदेश यहां कि एसएसपी गरिमा मलिक ने भी दिया था. जिसके बाद जांच में यह मामला पाया गया था कि कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने तीन बदमाशों को थाने से ही पैसे लेकर जमानत दे दिया था. जिसके बाद इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया, पर अभी तर कमलेश्वर प्रसाद ने इसका जवाब नहीं दिया है. इसके साथ ही इनपर कई आरोप लगे हैं.
इस बाबत एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष के संबंध में कई तरह के संगीन आरोप मिले हैं. इस संबंध में एएसपी लॉ एंड ऑर्डर स्वर्ण प्रभात को जांच कर उनकी परफारमेंस रिपोर्ट जल्द देने का निर्देश दिया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.