ज्योति को न्याय दिलाने के लिए साइकिल गर्ल ज्योति मैदान में उतरी

ज्योति को न्याय दिलाने के लिए साइकिल गर्ल ज्योति मैदान में उतरी

DARBHANGA : दरभंगा में कुछ दिन पहले हुई ज्योति पासवान की हत्या में न्याय की मांग को लेकर द ग्रेट भीम आर्मी ने मार्च निकाला. इसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. मार्च में शामिल लोगों की मांग है कि ज्योति पासवान की हत्या की जांच CBI से कराई जाए और जल्द से जल्द सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. 

बता दें कि कुछ दिन पहले दरभंगा में ज्योति पासवान की हत्या कर दी गई थी. मर्डर का आरोप पतौर गांव के रहने वाले अर्जुन मिश्रा पर लगा था, जिसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. वहीं मृतका के पिता अशोक पासवान का कहना है कि रेप के बाद ज्योती की हत्या की गई है और पुलिस प्रशाशन अपराधियों को बचाने का प्रयास कर रही है.इस घटना के बाद  ट्विटर पर #JusticeForjyoti #CBI4jyoti हैशटैग  ट्रेंड करने लगा था. 

इसे लेकर द ग्रेट भीम आर्मी के राष्ट्रीय संयोजक अमर आजाद ने दरभंगा में हज़ारों समर्थकों के साथ ज्योति पासवान को न्याय दिलाने, CBI जांच की मांग और अपराधियों की गिरफ्तारी  को लेकर न्याय मार्च का आयोजन किया. जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए.अमर आजाद ने  दरभंगा के  वरीय पुलिस अधीक्षक बाबु राम को पुनः इस केस की जांच SIT से कराने के लिए  ज्ञापन सौंपा है.



अमर आजाद का कहना है कि बिहार में लगातार दलितों के साथ रेप और हत्याएं हो रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम,  रामविलास पासवान जैसे नेता दलित घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं.   अगर ज्योति को न्याय नही मिला तो पूरे बिहार में दलित संगठन सड़को पर उतरेंगें. न्याय मार्च में साइकिल गर्ल ज्योति कुमारी, अमर जी अम्बेडकर, धर्मपाल, राजू, संजय, रजनीश, मुन्ना समेत कई लोग शामिल हुए.