BEGUSARAI : बेगूसराय में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान में बड़ी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघरा स्टेशन रोड की है.
घटना के बाद इलाके में पूरी तरह से सनसनी फैल गई है. बताया जाता है कि 6 की संख्या में अपराधी सोने चांदी की दुकान पर हथियार के बल पर पहुंचे और हथियार दिखाकर सोने चांदी की दुकान से सारा सोना चांदी लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 1 किलो सोना लूटने की बात सामने आ रही है. एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि तेघड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सोने चांदी दुकान में अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर लूटने की बात सामने आ रही है. फिलहाल ज्वेलरी दुकान के मालिक मोहन साह से पूछताछ की गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
फिलहाल सभी अपराधियों को गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह वाहन चेकिंग लगाया गया है. इस चेकिंग के तहत कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सारे बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाएगा. बताते चलें कि बेगूसराय में इससे पहले भी कई बार अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप को अपना निशाना बनाया है. एक बार फिर दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं.