जस्टिस एसए बोबडे होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले CJI, 18 नवंबर को लेगें शपथ

जस्टिस एसए बोबडे होंगे सुप्रीम कोर्ट के अगले CJI, 18 नवंबर को लेगें शपथ

DELHI : जस्टिस शरद अरविंद बोबडे सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे. जस्टिस बोबडे 18 नवंबर को चीफ जस्टिस के पद की शपथ लेगें.

बता दें कि तत्कालिन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार से जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को अगले सीजेआई जस्टिस बनाने को लेकर पत्र लिखा था, जिसपर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपनी मुहर लगा दी है.

जस्टिस बोबडे देश के 46वें चीफ जस्टिस होंगे और उनका कार्यकाल 18 महीनों के लिए होगा. बोबडे का जन्म 24 अप्रैल, 1956 को नागपुर में हुआ है. बोबडे सुप्रीम कोर्ट के जज हैं और साथ ही वो महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के चांसलर भी हैं.