DESK: जस्टिस एन.वी.रमना ने देश के 48वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में कार्यभार संभाला है। आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई। जस्टिस रमना ने CJI एसए बोबडे की जगह ली है। जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत हुए हैं। जस्टिस बोबडे ने ही न्यायाधीश एन.वी.रमना के नाम का प्रस्ताव राष्ट्रपति को भेजा था।
नवंबर 2019 में जस्टिस बोबडे ने 47वें CJI के रूप में शपथ ली थी। जस्टिस रंजन गोगोई के सेवानिवृत होने के बाद जस्टिस बोबडे को CJI बनाया गया था। जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल को सेवानिवृत हुए हैं। आज शनिवार को जस्टिस एन.वी.रमना ने देश के 48वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में कार्यभार संभाला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलाई।
जस्टिस एन.वी.रमना का जन्म 27 अगस्त 1957 को आंध्रप्रदेश के कृष्णा जिले के पोन्नवरम गांव में हुआ था। 10 फरवरी 1983 को उन्होंने वकालत की शुरुआत की। 27 जून 2000 को वे आंध्रप्रदेश के हाईकोर्ट में स्थायी जज के तौर पर नियुक्त हुए। जस्टिस रमना को फरवरी 2014 में सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। उन्होंने 10 फरवरी 1983 को वकालत के साथ करियर की शुरुआत की थी। जस्टिस रमना आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के पहले ऐसे जज हैं जो CJI बने हैं। जस्टिस रमना 26 अगस्त 2022 को रिटायर होंगे।