DELHI : इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है, जहां सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है.
सुप्रीम कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस के लिए जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के नाम की सिफारिश की गई है. तत्कालिन चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने केंद्र सरकार से जस्टिस शरद अरविंद बोबडे को अगले सीजेआई जस्टिस बनाने को लेकर पत्र लिखा है. प्रक्रिया के अनुसार, वर्तमान सीजेआई ही अगले सीजेआई की सिफारिश करता है.
अरविंद बोबडे का जन्म 24 अप्रैल, 1956 को नागपुर में हुआ था. बोबडे सुप्रीम कोर्ट के जज हैं और साथ ही वो महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, मुंबई और महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर के चांसलर भी हैं.