देश के 47वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस बोबडे, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

देश के 47वें चीफ जस्टिस बने जस्टिस बोबडे, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

DELHI: जस्टिस शरद अरविंद बोबडे ने देश के 47वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ले ली है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस बोबडे को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई है. 17 नवंबर को रिटायर हुए पूर्व CJI रंजन गोगोई ने ही CJI के लिए जस्टिस बोबडे के नाम की सिफारिश की थी.


कई ऐतिहासिक फैसलों में जस्टिस बोबडे ने अहम भूमिका निभाई है. हाल ही में अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने के फैसले में भी जस्टिस बोबडे शामिल रहे हैं. न्यायमूर्ति बोबडे 17 महीने तक पद पर रहेंगे और 23 अप्रैल 2021 को रिटायर होंगे.


जस्टिस बोबडे का जन्म 24 अप्रैल 1956 को नागपुर में हुआ. उन्होंने नागपुर यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की डिग्री हासिल की है. साल 1978 में वह बार काउंसिल आफ महाराष्ट्र में पंजीकृत हुए और 1998 में वरिष्ठ वकील मनोनीत हुए. बोबडे 29 मार्च 2000 को बंबई हाईकोर्ट में अतिरिक्त जज नियुक्त हुए. वह 16 अक्टूबर 2012 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए, सुप्रीम कोर्ट में वह 12 अप्रैल 2013 में जज बनाए गए.