PATNA : बिहार की राजनीति के लिए जून का महीना काफी अहम रहने वाला है। इस महीने में काफी राजनीतिक रंग जमने वाला है। एक तरफ भाजपा विरोधी दल 12 जून को बड़ी बैठक करेंगे तो दूसरी तरफ इस महीने भाजपा भी चार बड़ी रैलियां करने जा रही है जिसमें एक रैली में पीएम मोदी के भी शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
दरअसल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विपक्षी एकता की जो मुहिम चलाई गई है उसको लेकर आगामी 12 जून को देश के तमाम विपक्षी दलों की बैठक पटना में होने वाली है। वहीं दूसरी तरफ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा राज्य में चार बड़ी रैलियां करेगी जिसमें से एक रैली में पीएम मोदी शामिल होंगे और बाकी के रैलियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मौजूद समेत कई अन्य बड़े नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान वो अब तक के 9 साल के दौरान भाजपा सरकार की तरफ से किए गए कार्यों का हिसाब लोगों के बीच देंगे और महागठबंधन समेत नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलेंगे।
बताया जा रहा है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून के तीसरे सप्ताह में बिहार दौरे पर आएंगे और पार्टी की एक रैली को संबोधित करेंगे। रैली का समय और जगह आगे तय किया जाएगा। प्रधानमंत्री के साथ-साथ पार्टी के कई टॉप राष्ट्रीय नेता भी बिहार आएंगे। मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के खास मौके पर 30 जून तक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर रही है इसी को लेकर पीएम बिहार आएंगे।
आपको बताते चलें कि, बीजेपी के सांगठनिक कार्यक्रमों में जून में चार बड़ी जनसभा होंगी जिसमें से एक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। बाकी सभाओं के लिए अमित शाह और पार्टी के शीर्ष नेता बिहार आएंगे। इस दौरान ये लोग नीतीश सरकार और महागठबंधन पर हमलावर होंगे। तो वहीं भाजपा विरोधी दलों के बीच दूसरे सप्ताह में 12 जून को बैठक होने वाली है। इस दौरान यह रणनीति तैयार होगी की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के खिलाफ लोगों को कैसे एकजुट किया जाए और विपक्ष के तरफ से पीएम का फेस किसे बनाया जाए।