बिहार का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनकर तैयार, जुलाई से होगा शुरू

बिहार का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनकर तैयार, जुलाई से होगा शुरू

PATNA : बिहार का पहला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बस अड्डा का तीन ब्लॉक बनकर तैयार है. यदि सब सही रहा तो जुलाई से पहाड़ी के पास बने इस बस अड्डा से बसों का परिचालन शुरू हो सकता है. 

बता दें कि सरकार ने नवंबर-दिसंबर 2019 में ही निर्माण कार्य पूरा किए जाने की योजना थी, लेकिन अतिक्रमण के कारण हो रही देरी को देखते हुए इसे बढ़ाकर मार्च-अप्रैल तक कर दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन के कारण काम प्रभावित हुआ और अब योजना को बढ़ाकर जुलाई तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. 


आईएसबीटी में चार ब्लॉक बनाए जा रहे हैं. ब्लॉक ए, बी व सी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इसमें फिनिशिंग का काम चल रहा है. वहीं डी ब्लॉक के निर्माण में ही देरी हो रही है. सात मंजिला इमारत के छह मंजिल बन कर तैयार हो गए है. बुडको का दावा है कि जुलाई तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा.