मोदी-शाह के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले नीतीश, बोले जेपी नड्डा..राज्य के विकास सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई

मोदी-शाह के बाद BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले नीतीश, बोले जेपी नड्डा..राज्य के विकास सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई

DELHI: बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आज पहली मुलाकात हुई। वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी सीएम नीतीश मिले। दिल्ली आने पर अमित शाह और जेपी नड्डा ने उनका स्वागत किया।  


BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर लिखा कि "आज बिहार के मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी से भेंट कर राज्य के विकास एवं प्रगति सहित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में एनडीए सरकार प्रदेश के विकास में नित नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेगी। 


बता दें कि पीएम मोदी से मिलने के लिए सीएम नीतीश बुधवार को दिल्ली पहुंचे थे। जहां करीब दस मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। सीएम नीतीश ने पीएम मोदी को गुलदस्ता भेट की। पीएम मोदी ने बिहार में एनडीए की नई सरकार बनने पर नीतीश को बधाई दी। वही सीएम नीतीश ने भी उन्हें आभार प्रकट किया। 


पीएम मोदी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिले। अमित शाह और जेपी नड्डा से बिहार की राजनीति पर भी बातचीत हुई। नीतीश के दिल्ली दौरे को लेकर ऐसी संभावना जतायी जा रही थी आगामी लोकसभा चुनाव और कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा हो सकती है। लेकिन अभी यह बात सामने नहीं आई है कि इन मुद्दों पर चर्चा हुई है या नहीं। यह भी चर्चा है कि इस दौरान दिल्ली में जेडीयू के नेताओं से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलेंगे।


बता दें कि महागठबंधन से अलग होकर नीतीश ने बीजेपी से हाथ मिला लिया था। बीजेपी के साथ नीतीश के आते ही बिहार में सियासी भूचाल आ गया। जिसके बाद बिहार में एनडीए की नई सरकार का गठन हुआ। जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बने और बीजेपी से दो डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी बनाये गये। हालांकि एनडीए की नई सरकार का बहुमत परीक्षण अभी बाकी है। 


12 फरवरी से विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है और उसी दिन एनडीए की नई सरकार का फ्लोर टेस्ट भी होगा। बिहार की राजनीति के लिए 12 फरवरी का दिन काफी महत्वपूर्ण होगा। इस दिन सरकार अपना बहुमत पेश करेगी। हालांकि आरजेडी की तरफ से दावा किया जा रहा है खेला अभी बाकी है।


फ्लोर टेस्ट से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात की। इससे पहले जी 20 सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति भवन के डिनर में पीएम मोदी और सीएम नीतीश की मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात के पांच महीने बीत गये हैं। आज दिल्ली में फिर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के साथ नीतीश की यह मुलाकात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।