1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Sun, 31 Jul 2022 10:33:04 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार दौरे पर आये बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज रविवार को पटना साहिब पहुंचे. उन्होंने गुरु गोविन्द सिंह महाराज के चरणों में मत्था टेका और गुरु महाराज से आशीर्वाद लिया. साथ ही देश में शांति और देश की तरक्की के लिए दुआएं मांगी. इस मौके पर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, रवि शंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक नंद किशोर यादव, ऋतुराज सिन्हा समेत बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बता दें कि राजधानी पटना में बीजेपी के सात राष्ट्रीय मोर्चो की दो दिवसीय संयुक्त कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. इसमें शामिल होने के लिए शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना आये हैं. वहीं, आज गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार आ रहे हैं. कार्यसमिति में शामिल होने देशभर से 750 नेता पहुंचे हैं.