1st Bihar Published by: Updated Sun, 04 Oct 2020 10:07:52 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : एनडीए में सीटों के नंबर पर सहमति बनने के बाद अब बीजेपी नेताओं की अहम बैठक के दिल्ली में हो रही है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बिहार से लेकर केंद्र तक के पार्टी नेताओं की बैठक के शुरू हो गई है.
जेपी नड्डा के साथ बिहार बीजेपी के संगठन प्रभारी भूपेंद्र यादव चुनाव, प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, नित्यानंद राय सहित अन्य नेताओं की बैठक के जारी है.
माना जा रहा है कि एनडीए में सीटों के नंबर पर सहमति बनने के बाद अब चिज वाली सीटों पर इससे बैठक में चर्चा हो रही है. लगातार बीजेपी और जेडीयू के बीच कई बैठकों का दौर चला है और आखिरकार कल देर रात से फर्स्ट बिहार ने यह ख़बर बताई थी की सीटों पर सहमति बन गई है. अब आज हो रही बैठक में उन सीटों को लेकर अंतिम तौर पर विचार विमर्श किया जा रहा है. जहां बीजेपी को अपनी दावेदारी या तो छोड़नी है या जेडीयू के दावे वाली सीटों पर फैसला लेना है.