DELHI : बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 19 फरवरी को अधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान संभाल लेंगे। भारतीय जनता पार्टी का संगठन चुनाव अपने अंतिम दौर में है। राज्य इकाइयों का चुनाव 80 फ़ीसदी तक पूरा कराया जा चुका है। माना जा रहा है कि 19 फरवरी को नड्डा की ताजपोशी कर दी जाएगी।
बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जेपी नड्डा पदभार लेंगे। अमित शाह के कार्यकाल पिछले साल जनवरी में ही खत्म हो गया था लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से पार्टी ने उन्हें पद पर बनाए रखा। आम चुनावों के बाद अमित शाह केंद्रीय गृहमंत्री के तौर पर काम करने लगे, तब जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था। अब यह तय माना जा रहा है कि जेपी नड्डा ही अमित शाह की जगह लेंगे।
बीजेपी के पार्टी संविधान के मुताबिक राज्य इकाइयों का 50 फ़ीसदी संगठन चुनाव संपन्न कराए जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव कराया जा सकता है। अमित शाह के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाले जेपी नड्डा भारतीय जनता पार्टी के 11वें अध्यक्ष होंगे। जेपी नड्डा का बिहार से पुराना संबंध रहा है। साल 1993 में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए पहली बार चुने गए नड्डा वहां कि प्रदेश सरकार में मंत्री रहे और सांसद रहते हुए उन्होंने केंद्रीय मंत्री के तौर पर भी काम किया। नड्डा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े और संगठन में विभिन्न पदों पर रहते हुए अब राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने जा रहे हैं।