जेपी नड्डा और मनसुख भाई मांडविया से मिले पूर्व सांसद आरके सिन्हा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 27 Jul 2021 07:03:01 PM IST

जेपी नड्डा और मनसुख भाई मांडविया से मिले पूर्व सांसद आरके सिन्हा

- फ़ोटो

DESK: पूर्व सांसद आरके सिन्हा आज शाम संसद भवन पहुंचे जहां बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक देश की राजनीतिक और  सामाजिक स्थितियों पर विशेष कर बिहार के विषय में चर्चा हुई। वही अपने पुराने साथी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडविया से उनके निर्माण भवन स्थित कार्यालय में मिले। मनसुख भाई ने क़रोना महामारी की रोकथाम के लिए की जा रही वृहद योजनाओं के विषय में बताया और करोना से विजय प्राप्त करने में जन सहयोग के महत्वपूर्ण योगदान के महत्ता की चर्चा की।