जोहार प्रधानमंत्री : आज रांची पहुंचेंगे PM मोदी, जानिए कार्यक्रम की पूरी लिस्ट और रास्ते

जोहार प्रधानमंत्री : आज रांची पहुंचेंगे PM मोदी, जानिए कार्यक्रम की पूरी लिस्ट और रास्ते

RANCHI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम रांची पहुंचेंगे। रांची आगमन के बाद वे एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो करेंगे। वहीं 15 नवंबर को भगवान बिरसा की भूमि से 24 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री झारखंड के लिए भी 7200 करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। पीएम पीवीटीजी मिशन की भी शुरुआत करेंगे।


दरअसल, पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो भगवान बिरसा की जन्मस्थली उलिहातु का दौरा करेंगे। इस दौरान वे भगवान बिरसा के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री 15 नवंबर को सुबह 9:30 बजे राजधानी रांची के भगवान बिरसा मुंडा मेमोरियल पार्क सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय का दौरा करेंगे। इसके बाद वे उलिहातु गांव जाएंगे।


वहीं, प्रधानमंत्री उलिहातु के बाद खूंटी में तीसरे जनजातीय गौरव दिवस 2023 पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान वे ‘प्रधानमंत्री विकसित भारत संकल्प यात्रा’ और ‘प्रधानमंत्री विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह मिशन’ का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी के रांची आगमन को लेकर 14 और 15 नवंबर को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 14 नवंबर को एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक रात आठ से साढ़े दस बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।


आपको बताते चलें कि, 14 नवंबर को रात 8 से साढ़े 10 बजे तक बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक, न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।  15 नवंबर को सुबह 8 बजे से साढे 10 बजे तक राजभवन से रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक, कचहरी चौक, जेल मोड़ तक।  फिर वापस जेल मोड़, एसएसपी आवास, हॉलिप्स चौक, न्यू मार्केट चौक, हरमू चौक, न्यू मार्किट चौक, हरमू चौक, अरगोड़ा चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक से से एयरपोर्ट तक के मार्ग बंद रहेंगे।