जेएनयू में छात्र संघ के अध्यक्ष समेत 18 पर हमला, ABVP पर लगा आरोप, शाह ने मांगी रिपोर्ट

जेएनयू में छात्र संघ के अध्यक्ष समेत 18 पर हमला, ABVP पर लगा आरोप, शाह ने मांगी रिपोर्ट

DESK: जेएनयू में आज फीस बढ़ोतरी में प्रदर्शन के दौरान हिंसा हो गई. इसमें छात्र संघ अध्यक्ष आइशी घोष घायल हो गईं. घोष ने एबीवीपी पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि नकाबपोश गुंडों ने मुझे बुरी तरह पीटा है. कई नकाबपोश कैंपस में कई छात्रों पर भी हमला कर दिया. मारपीट में घायल 18 छात्र एम्स में भर्ती हैं. इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना का वीडियो सामने आ गया है. 



भारी संख्या में पुसिस बल तैनात

जेएनयू के पूर्व प्रोफेसर योगेंद्र यादव के साथ भी हाथापाई हुई. जेएनयू में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने कहा कि हालात काबू में हैं. भारी संख्या में छात्र संगठनों ने मारपीट की घटना को लेकर दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है.

इस घटना के बाद राजनीति तेज

इस घटना के बाद अब राजनीति तेज हो गई है राहुल गांधी ने कहा कि देश की फासीवादी सरकार छात्रों की बुलंद आवाज से डर गई है और जेएनयू में आज हुई घटना इसका उदाहरण है. कई राजनीतिक दलोंं ने इस घटना के बहाने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है. वही, घटना की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ले रहे हैं. दिल्ली के पुलिस आयुक्त से बात भी की है. इस घटना की जांच कर रिपोर्ट मांगी हैं.