JNU छात्रों का आंदोलन, पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर संसद की तरफ बढ़े छात्र

1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Nov 2019 12:41:03 PM IST

JNU छात्रों का आंदोलन, पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर संसद की तरफ बढ़े छात्र

- फ़ोटो

DELHI : जेएनयू छात्रों से जुड़ी इस वक्त की ताजा खबर सामने आ रही है। प्रदर्शनकारी छात्रों का मार्च संसद भवन की तरफ आगे बढ़ गया है। छात्रों के समाज को रोकने के लिए पुलिस की तरफ से लगाई गई बैरिकेडिंग को छात्रों ने तोड़ दिया है। 


तकरीबन 2 से 3 हजार छात्र इस मार्च में शामिल हैं। जेएनयू गेट पर छात्रों का यह मार्च रोकने के लिए पुलिस की तरफ से बैरिकेड लगाए गए थे लेकिन छात्र इसे तोड़कर आगे बढ़ गए हैं जेएनयू कैंपस के बाहर पुलिस की तरफ से धारा 144 लगाई गई है। बैरिकेड तोड़ जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा है कि किसी भी स्थिति में छात्रों का मार्च मंडी हाउस से आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा। 


संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत को देखते हुए छात्रों के इस मार्च पर पुलिस की नजर बनी हुई है। मार्च को रोकने के लिए तकरीबन 12 सौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ के जवानों को भी लगाया गया है।