1st Bihar Published by: Updated Mon, 05 Jul 2021 02:09:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मोदी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार हो सकता है. दिल्ली के राजनीतिक गलियारे से आ रही खबरों के मुताबिक अगले 1 से 2 दिनों में केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. केंद्रीय कैबिनेट में 22 नए चेहरे शामिल किए जाने की चर्चा है. हालांकि इसमें ज्यादातर चेहरे उत्तर प्रदेश से होंगे. यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी अब वहां फोकस करने में जुट गई है. बिहार के लिए अहम खबर यह है कि यहां से जेडीयू कोटा से आरसीपी सिंह नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. जबकि बीजेपी के सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी मंत्री बनाए जा सकते हैं.
केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने वाले जिन चेहरों की चर्चा इस वक्त सबसे ऊपर है. उनमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह और बीजेपी के सांसद सुशील कुमार मोदी शामिल है. इसके अलावे पशुपति कुमार पारस के नाम की भी चर्चा हो रही है. पशुपति पारस से खुद अमित शाह ने फोन पर बातचीत की है. माना जा रहा है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली पहुंचने के बाद ही केंद्रीय कैबिनेट का विस्तार होगा. नड्डा मंगलवार को दोपहर दिल्ली वापस पहुंचने वाले हैं.
केंद्रीय कैबिनेट में शामिल होने को लेकर के जेडीयू ने आखिर कौन सा फार्मूला तय किया है. क्या बीजेपी की तरफ से तय किए गए फार्मूले पर नीतीश कुमार ने मंजूरी दी है. यह तमाम ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब अभी भी मिलना बाकी है.