JK Election 2024: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग जारी, 40 सीटों पर 415 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

JK Election 2024: जम्मू-कश्मीर में तीसरे चरण की वोटिंग जारी, 40 सीटों पर 415 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

DESK: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हो गई। तीसरे चरण की 40 सीटों पर 415 उम्मीदवार मैदान में हैं। 39 लाख से अधिक मतदाता 415 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तीसरे चरण में कुल सात जिलों में वोटिंग हो रही है।


वोटिंग के लिए 5060 मतदान केंद्र और 240 विशेष वोटिंग सेंटर बनाए गए हैं। बारामुला विधानसभा सीट से सबसे अधिक 25 और अखनूर सीट से सबसे कम तीन उम्मीदवार मैदान में हैं। जम्मू जिला में 109, बारामुला में 101, कुपवाड़ा में 59, बांदीपोरा में 42, उधमपुर में 37, कठुआ में 35 और सांबा में 32 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं।


5060 मतदान केंद्रों में से 974 शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र हैं जबकि 4086 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में हैं। शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए भारी संख्य़ा में सुरक्षा बलों को लगाया गया है। करीब 20 हजार कर्मियों को चुनाव कार्य में लगाया गया है। मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए तमाम तरह की सुविधाएं बहाल की गई हैं।