मंत्री का दावा: बिहार में 19 लाख रोजगार देने के लिए तैयार हो रहा रोडमैप, कुछ विभागों में बहाली प्रक्रिया शुरू

मंत्री का दावा: बिहार में 19 लाख रोजगार देने के लिए तैयार हो रहा रोडमैप, कुछ विभागों में बहाली प्रक्रिया शुरू

PATNA: बिहार चुनाव में बीजेपी ने 19 लाख रोजगार देने के वाला किया था. इस वादे पर श्रम संसाधन मंत्री ने कहा कि 19 लाख रोजगार देने के लिए विभाग की ओर से रोडमैप तैयार किया जा रहा है.

कई विभागों में बहाली शुरु

मंत्री जीवेश मिश्रा ने दावा किया है कि कई रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि मार्च तक असंगठति क्षेत्र के 11 लख दैनिक मजदूरों को भी निबंधित किया जाएगा.

जीवेश मिश्रा ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि बिहार से हो रहे पलायन को रोका जाए. सरकार रोजी-रोटी के लिए पलायन रोकने और आत्मनिर्भर बिहार बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है. उन्होंने कहा कि बिहार में असंगठित क्षेत्र के 19 लाख श्रमिक का निबंधित है. 30 लाख का लक्ष्य मार्च तक का रखा गया है. निबंधित मजदूरों की मौत पर 4 लाख रुपए अतिरिक्त मुआवजे का प्रावधान है. मेडिकल सुविधा के लिए हर वर्ष 3 हजार, मकान मरम्मत के लिए 20 हजार और दो बेटियों के लिए शादी में 50-50 हजार रुपए दिया जाता है.