PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे घोषणा के साथ ही प्रदेश में राजनीति सरगर्मी बढऩे लगी है. छोटे से लेकर तमाम बड़े दल चुनावी बाजी जीतने के लिए जीन-जान से जुट गए हैं.
इसी क्रम में आरएलएपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने घोषणा की है कि बिहार में हमारी सरकार आती है तो हम चार उपमुख्यमंत्री बनाएंगे. चुनावी रैली पर जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में चार उपमुख्यमंत्री बनाएंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हम चार उपमुख्यमंत्री बनाएंगे जो सभी समाज से होंगे. उसमें एक महिला उपमुख्यमंत्री भी होगी. उपेंद्र कुशवाहा ने चिराग पासवान के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें चिराग पासवान ने सात निश्चय में भारी घोटाला में मुख्यमंत्री को जेल भेजे जाने की बात कही थी. उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव के आलू-प्याज की माला पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव कि इससे दाल नहीं गलने वाली है. नीतीश कुमार बीजेपी के साथ-साथ तेजस्वी यादव की राजद ने भी राज्य की जनता को ठगा है.