केंद्रीय मंत्री ने 370 हटाए जाने पर कहा- परमात्मा को भी था इंतजार कि PM मोदी जैसे महापुरूष के हाथों यह हो पुण्य काम

केंद्रीय मंत्री ने 370 हटाए जाने पर कहा- परमात्मा को भी था इंतजार कि PM मोदी जैसे महापुरूष के हाथों यह हो पुण्य काम

DESK: पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ में केंद्र के मंत्री जमकर तारीफ कर रहे हैं. तारीफ के चक्कर में वह कुछ भी बोल जाते है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने आज कहा कि परमात्मा को भी यही इंतजार था कि पीएम मोदी जैसे महापुरूष धरती पर आए और 370 को जम्मू कश्मीर से हटाए. यह बयान एक सभा को संबोधित करते दिए. जिससे सुन लोग भी हैरत में पढ़ गए.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने का हमें इसलिए इतना इंतजार करना पड़ा, क्योंकि परमात्मा को भी यही मंजूर था कि यह काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा कोई महापुरुष धरती पर उतरे और ये पुण्य कार्य उनके हाथों से ही हो. इस बयान को लेकर अब तरह-तरह के चर्चा होना शुरू हो गया है. बता दें कि जितेंद्र जब भी जम्मू-कश्मीर जाते हैं तो विवादित बयान देते रहते हैं. इससे पहले भी वह मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं.

जितेंद्र सिंह ने कहा कि 370 हटाए जाने के बाद भी जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. 14- 15 अगस्त की आधी रात की तरह 31 अक्टूबर और एक नवंबर की रात भी महत्वपूर्ण है. इस दौरान जम्मू-कश्मीर आधिकारिक तौर पर केंद्रशासित प्रदेश बना. जितेंद्र सिंह ने जम्मू में क्लास सेंटर के उद्घाटन और स्पोर्ट स्टेडियम की आधारशिला रखने के दौरान यह बयान दिया. बता दें कि मोदी की नजरों में लोकप्रिय बनने रहने के लिए कई बीजेपी के नेता इस तरह के बयान देते रहते हैं. इस तरह के बयान बिहार से चुनकर संसद पहुंच नेता और केंद्रीय मंत्री भी देते रहते हैं.