PATNA: पटना के जलजमाव पीड़ितों के बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव के राहत वितरण को देख अब कई नेता इंस्पायर हो गए हैं. देर से ही सही, लेकिन पप्पू को देख कई नेता एक्टिव हुए हैं. वह अब पटना की सड़कों पर दिख रहे हैं.
जीतन राम मांझी ने किया राहत सामग्री का वितरण
आज पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पटना के राजेंद्रनगर के महमूदीचक में जाकर जलजमाव से पीड़ित लोगों के पास पहुंचे और राहत साम्रगी का वितरण किया. इसको लेकर सुबह में ही उनके आवास पर एक ट्रैक्टर वितरण के लिए सामान आया था. जिसके बाद वह कई कार्यकर्ता और स्टाफ के साथ राहत वितरण के लिए निकले.
राहत पर कर बैठे राजनीति
मांझी राहत वितरण करने तो पहुंचे थे, लेकिन यहां पर भी वह राजनीति कर बैठे. मांझी ने सिर्फ दलित एरिया में भी राहत सामग्री का वितरण किया. मांझी का सबसे अधिक फोकस राहत वितरण के दौरान दलित ही थे. दलितों को मांझी ने अपने हाथों से राहत सामग्री का वितरण किया. बता दें कि पटना में जलजमाव का आज सातवां दिन है, अभी भी हजारों लोग अपने घरों में फंसे हुए है.