1st Bihar Published by: SUSHIL KUMAR Updated Wed, 25 Sep 2019 12:04:41 PM IST
- फ़ोटो
BHAGALAPUR : विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के पाले से एक भी सीट नहीं दिए जाने से भड़के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला बोला है। भागलपुर पहुंचे हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ऐलान कर दिया है कि उनकी पार्टी विधानसभा उपचुनाव में नाथनगर सीट पर अपना उम्मीदवार देगी।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव से नाराजगी जताते हुए कहा कि बातचीत होने के बाद आरजेडी ने हमें धोखा दिया।
मांझी ने कहा है कि महागठबंधन में शामिल होने का मकसद बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के खिलाफ जनता के सामने एक विकल्प देने का था लेकिन कुछ लोग बीजेपी से हाथ मिला कर महागठबंधन को ध्वस्त करने में लगे हैं। मांझी ने कहा है कि उनकी पार्टी पूरे दमखम के साथ उपचुनाव में उतरेगी।