PATNA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा बयान दिया है। जीतन राम मांझी ने कसम खाई है कि वे नीतीश कुमार को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। हर हाल में वे नीतीश के साथ रहेंगे।
बता दें कि पूर्णिया के रणभूमि मैदान में महागठबंधन की हुई रैली में नीतीश कुमार ने कहा था कि आजकल बीजेपी की नजर मांझी जी पर है। लेकिन आज मांझी अपने बयान से यह क्लीयर कर दिया है कि वो नीतीश को छोड़कर कहीं जाने वाले नहीं है। महागठबंधन विधानमंडल दल की बैठक में जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार इस बात का भरोसा दिलाया।
हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी कहते हैं कि सब दिन कसम खाते रहे हैं कि हर हालत में हम नीतीश जी के साथ रहेंगे। क्योंकि उन्होंने मेरे लिए ऐसा काम किया है जो जीवनभर नहीं भूला सकते। कुछ आगे पीछे भी होगा तो लड़ेंगे भी इसमें कोई शक नहीं है। मतभेद हो सकता है मनभेद नहीं हो सकता। पूर्णिया में नीतीश कुमार कुछ बोल दिये थे कि मांझी जी के पीछे लोग लगे हुए हैं। उनका इशारा बीजेपी की ओर था लेकिन हमने भी कसम खाई है कि नीतीश कुमार को छोड़कर वे कही नहीं जाएंगे।