मांझी ने चिराग को 'कोरोना' बताया, बोले.. वायरस से बचकर रहे जनता

मांझी ने चिराग को 'कोरोना' बताया, बोले.. वायरस से बचकर रहे जनता

PATNA: चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. यहां तक की उनको सात निश्चय योजना में हुए घोटाले को लेकर जेल भेजने की बात कर रहे हैं. लेकिन इस लड़ाई में अब नीतीश कुमार के साथी जीतन राम मांझी कूद पड़े हैं.

मांझी ने चिराग को बताया कोरोना

चिराग भले ही नीतीश कुमार से सवाल कर रहे हैं लेकिन यह सवाल जीतन राम मांझी को भी चुभने लगा है. जिसके बाद वह नीतीश कुमार के बचाव में उतरे और चिराग पासवान को कोरोना वायरल बता दिया. मांझी ने कहा कि ‘’बिहार की राजनीति में लालटेन जलाने के लिए चिराग नाम का कोरोना वायरस घूम रहा है. ये ऐसे हनुमान हैं जो लंका की जगह राम का अयोध्या जलाने के फ़िराक़ में हैं. बिहार की जनता से आग्रह है कि ऐसे वायरस से बच कर रहे.

जेल भेजने की करते हैं बात

चिराग पासवान लगातार सात निश्चय योजना को लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं. चिराग ने कहा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो वह सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच कराएंगे. दोषी चाहे अधिकारी हो या सीएम वह सभी को जेल भेजेंगे. क्योंकि उनको इस योजना के बारे में जगह से शिकायत मिल रही है कि गड़बड़ी हुई है. 40 प्रतिशत तक कमीशन दिया गया है. इसके कारण इसकी योजना में क्वालिटी में धांधली हुई है.