लव गुरु की भूमिका में नजर आए मांझी, बोले इलू-इलू करने वालों का प्रेम टिकाऊ नहीं होता

लव गुरु की भूमिका में नजर आए मांझी, बोले इलू-इलू करने वालों का प्रेम टिकाऊ नहीं होता

PATNA: वैलेंटाइन डे के दिन बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी लव गुरू की भूमिका में नजर आए और कार्यकर्ताओं से कहा कि इलू-इलू या लव यू-लवयू कहने वालों का प्रेम टिकाऊ नहीं होता है. असली प्रेम तो दशरथ मांझी का था. यह प्रेम निश्छल प्रेम का प्रतीक हैं.

प्यार शारीरिक मिलन नहीं

मांझी ने कहा कि प्यार सिर्फ शरीरिक मिलन नहीं हैं, प्यार एक दूसरे के लिए समर्पण हैं. मांझी दशरथ मांझी के 88वीं जयंती समारोह पर अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

वेलेंटाइन डे को दशरथ मांझी के नाम से जाना जाएगा

मांझी ने कहा कि प्यार तो दशरथ मांझी का था. पत्नी फगुनिया देवी पहाड़ से गिरकर मर गई तो दशरथ ने पहाड़ को काटकर रास्ता बना दिया. प्यार वास्तव में क्या है चीज है वह मरने से पहले मरने के बाद भी दशरथ इसका उदाहरण है. लेकिन अफसोस है ये अगर बड़े जाति से होते तो निश्चित रूप से विश्व में जाने जाते. क्योंकि ये गरीब और महादलित परिवार के थे. इसलिए दशरथ का नाम बड़े स्तर पर नहीं गया. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में वेलेंटाइन डे को दशरथ मांझी के नाम से जाना जाएगा. मांझी ने शराबबंदी पर भी सवाल उठाया और कहा कि हमारी सरकार आएगी तो इसमें संशोधन किया जाएगा.