दिल्ली में कांग्रेस-आरजेडी की हार से गदगद हैं महागठबंधन के सहयोगी मांझी, केजरीवाल को दी बधाई

दिल्ली में कांग्रेस-आरजेडी की हार से गदगद हैं महागठबंधन के सहयोगी मांझी, केजरीवाल को दी बधाई

PATNA: दिल्ली विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सहयोगी कांग्रेस और आरजेडी की दिल्ली में बुरी तरह से हार के बाद महागठबंधन के सहयोगी ‘’हम’’ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी गदगद हैं. मांझी ने ‘’आप’’ पार्टी को जीत की बधाई दी हैं. 

जीतन राम मांझी ने दी बधाई

जीतन राम मांझी ने आप सांसद संजय सिंह के ट्वीट कर कमेंट करते हुए बधाई दी. संजय सिंह ने ट्वीट किया था कि’’ दिल्ली के 2 करोड़ परिवार के लोगों ने बता दिया उनका बेटा अरविंद केजरीवाल आतंकवादी नहीं हैं कट्टर देश भक्त हैं. प्रचंड बहुमत से जीत देने के लिए दिल्ली की महान जनता को सिर झुकाकर सत्-सत् नमन.’’

बधाई देकर बिहार को लेकर दिया मैसेज

मांझी ने दिल्ली में दो विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा था, लेकिन चुनाव से पहले दोनों उम्मीदवारों को बैठा दिया था. लेकिन महागठबंधन के सहयोगी दल राजद के 4 सीट और कांग्रेस के 66 सीटों पर हो रही हार से गदगद हैं. क्योंकि अब वह बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीटों की संख्या को लेकर महागठबंधन पर प्रेशर देंगे. इसलिए मांझी ने बधाई देकर बिहार की राजनीति को लेकर कई मैसेज दे दिया हैं. महागठबंधन की बड़ी पार्टी आरजेडी बिहार में सबसे बड़ी पार्टी है. लेकिन झारखंड विधानसभा चुनाव में सात सीटों पर लड़ी तो मात्र एक सीट पर चुनाव जीती. वही, दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर 4 सीटों पर चुनाव लड़ी तो एक सीट भी हाथ नहीं लगी, बल्कि सहयोगी कांग्रेस भी एक सीट जीत नहीं पाई है अभी तक.