1st Bihar Published by: Updated Wed, 06 Jan 2021 03:57:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जीतन राम मांझी ने हम कार्यकारिणी की बैठक के बाद कहा कि उनकी पार्टी को एक और मंत्री का पद चाहिए. इसके अलावे उनको एक एमएमली भी चाहिए. मांझी ने साफ कर दिया दोनों को पाने के लिए वह नीतीश कुमार पर दबाव भी बनाएंगे. फिलहाल में मांझी का बेटा संतोष कुमार सुन मंत्री हैं.
न्यायपालिका में आरक्षण
जीतन राम मांझी ने कहा कि जिस पार्टी की नीति ठीक होती है उस पार्टी को जनता का सहयोग मिलता है. हमारे समाज के लोग विधायक, मंत्री बन जाते हैं और समाज की जरूरत भूल जाते हैं. हमारी पार्टी का एजेंडा है कि निजी क्षेत्र में आरक्षण मिलना चाहिए. हमें न्यायपालिका में भी आरक्षण चाहिए.
7 सीटें जीतते तो सत्ता की चाबी हमारे पास होगी
मांझी ने कहा कि सबको एक समान शिक्षा मिलनी चाहिए. इसको लेकर अगर आने वाले समय में आंदोलन करना पड़ेगा तो जरूर करेंगे. इसी मुद्दे को लेकर हमें आगे चलना होगा. जो लोग इस मुद्दे के साथ पार्टी में रहते हैं, तो रहें. नहीं तो बाहर चले जाए. न्यायपालिका में जिस घटना में एससी-एसटी जुड़े होते हैं. उस केस में सजा होती है. स्वर्ण जाति के लोग पैरवी करते है. मैं अपने सीएम कार्यकाल में एससी- एसटी के लिए काम करके दिखा. अगर हमारी पार्टी के 7 सीट पर जीत जाते तो आज सत्ता की चाबी हमारे पास रहती है. मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने हमें सीएम बनाया. इसका फायदा गरीब को मिलना है.
बंगाल में लड़ेंगे चुनाव
मांझी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा के चुनाव भी हम पार्टी चुनाव लड़ेंगी. वहां पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. बंगाल, झारखंड और दिल्ली में हम पार्टी अपना जनाधार मजबूत करेगी.