मांझी आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे, राज्यपाल फागू चौहान दिलाएंगे शपथ

मांझी आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे, राज्यपाल फागू चौहान दिलाएंगे शपथ

PATNA : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों में से एक जीतन राम मांझी आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेंगे। जीतन राम मांझी को राज्यपाल फागू चौहान आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाएंगे। राजभवन में एक सीमित कार्यक्रम के दौरान उन्हें प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई जाएगी। 


प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद जीतन राम मांझी विधानसभा के पहले सत्र के दौरान सभी निर्वाचित सदस्यों को विधानसभा के सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। 17 वीं विधानसभा का पहला सत्र 23 नवंबर से शुरू हो रहा है और प्रोटेम स्पीकर के तौर पर मांझी 23 और 24 नवंबर को सभी नवनिर्वाचित विधायकों को सदस्यता की शपथ दिलाएंगे। इसके बाद 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और तब तक स्पीकर पद की भूमिका मांझी के पास रहेगी। 


 विधायी प्रक्रिया के मुताबिक किसी भी नए विधानसभा सभा के गठन के बाद वरिष्ठतम सदस्यों में से किसी एक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है। प्रोटेम स्पीकर ही नए स्पीकर के निर्वाचन तक सदन का संचालन करते हैं। मौजूदा विधानसभा के वरिष्ठ सदस्यों में से जीतन राम माझी एक है और इसी लिहाज से उनके प्रोटेम स्पीकर बनाया जा रहा है।