Jio के उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका, अब JioMart से कर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग

Jio के उपभोक्ताओं के लिए सुनहरा मौका, अब JioMart से कर सकते हैं ऑनलाइन शॉपिंग

DESK: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब ऑनलाइन शॉपिंग की दुनिया में भी कदम रख दिया है। जियो यूजर्स को ऑनलाइन शॉपिंग के नये वेंचर JioMart का निमंत्रण मिलना शुरू हो गया है। रिलायंस के इस कदम से अब ऑनलाइन शॉपिंग के बेताज बादशाह बने Amazon और Flipkart को चुनौती मिलनी तय मानी जा रही है।

खुद को 'देश की नई दुकान' बताने वाली जियोमार्ट फिलहाल मुंबई के नवी मुंबई, थाणे और कल्याण इलाके में सेवा देने जा रही है। मुकेश अंबानी ने इस साल 12 अगस्त को कंपनी के एजीएम में कहा था कि रिलायंस रिटेल इस नए रिटेल वेंचर के द्वारा 3 करोड़ छोटे दुकानदारों से जुड़ेगी।

हालांकि कंपनी ने अभी इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। जियोमार्ट के ग्राहकों को 50,000 से ज्यादा ग्रॉसरी उत्पादों की फ्री होम डिलिवरी का विकल्प दिया जा रहा है और इसके लिए कोई न्यूनतम ऑर्डर वैल्यू भी नहीं है। बिना सवाल रिटर्न करने और एक्सप्रेस डिलिवरी का भी वादा किया गया है।रिलायंस रिटेल के ई-कॉमस सेवा के जरिेए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कारोबार किया जाएगा और इससे तमाम उत्पादकों, व्यापारियों, छोटे दुकानदारों, ब्रांड और उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा।