JIO ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा, इन 4 प्लान में अब मिलेगा डबल डेटा

JIO ने दिया अपने ग्राहकों को तोहफा, इन 4 प्लान में अब मिलेगा डबल डेटा

DESK : रिलायंस जियो ने प्रीपेड प्लान में बदलाव करने के बाद अब 4G डेटा वाउचर्स में बदलाव किया है. जियो ने पांच 4G डेटा वाउचर्स में से चार में बदलाव किया है. नए प्लान में अब ग्राहकों को डबल डेटा और नॉन-जियो नंबर्स के लिए ज्यादा FUP मिनट्स मिलेंगे.

जियों के 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले पैक्स में बदलाव किए गए हैं. वहीं 251 रुपये वाले प्लान में कोई बदलाव नहीं किया है.11 रुपये वाले प्लान में पहले 400MB डेटा दिया जाता था, जिसे बदलते हुए जियो अब इसमें 800MB डेटा और नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 75 मिनट्स देंगे. वहीं 21 रुपये वाले प्लान में पहले ग्राहकों को 1GB डेटा दिया जाता था, जिसे बढ़ा कर अब 2GB डेटा के साथ ऑफ-नेट कॉलिंग 200 मिनट्स दिए गए हैं. 

51 रुपये वाले प्लान में पहले 3GB डेटा दिया जाता था जिसकी जगह अब 6GB डेटा और 500 ऑफ नेट कॉलिंग दिए जाएंगे. वहीं 101 रुपये वाले प्लान में पहले ग्राहकों को 6 GP डेटा मिलता था, जिसे बढ़ा तक 12GB डेटा और 1000 मिनट मिलेंगे. इन ऊपर बताए प्लान की स्पीड डेटा लिमिट क्रॉस हो जाने के बाद 64 Kbps हो जाएगी. इसके साथ ही इस प्लान्स में जियो ऐप्स का फ्री ऐक्सेस भी दिया जाएगा.