टॉपरों को मिली कार, शिक्षा मंत्री बोले... अगली बार लेंगे गोद

टॉपरों को मिली कार, शिक्षा मंत्री बोले... अगली बार लेंगे गोद

RANCHI: झारखंड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉपर्स को शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो और विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने ऑल्टो कार दिया है. एक कार इस साल के मैट्रिक टॉपर मनीष कुमार और इंटर के ओवरऑल टॉपर अमित कुमार कार की चाबी दोनों ने सौंपी. 

अगली बार लेंगे गोद

शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगली बार टॉपरों को वह गोद लेंगे. इसके साथ ही टॉपरों के पढ़ाई का खर्च खुद उठाएंगे. ताकि वह आगे की पढ़ाई बिना परेशानी के वह कर सकें. मैट्रिक में नेतरहाट आवासीय विद्यालय के मनीष कुमार एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में गिरिडीह के अमित कुमार ने टॉप किया था. इन्हें ऑल्टो कार देकर सम्मानित किया गया. 

मैं भी जीत सकता हूं कार

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री ने मुस्कुराते हुए कहा कि हो सकता है कि अगली बार कार यह मुझे मिल जाए. शिक्षा मंत्री खुद इंटर में नामांकन कराकर फिर से पढ़ाई शुरू कर दिए है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के टॉपरों को 15 साल से विनोद बिहारी जयंती के दिन लैपटॉप देते आ रहे हैं. पिछली बार मैंने कार देने की घोषणा की थी. जो आज पूरा कर रहा हूं. इससे छात्रों का और मनोबल बढ़ेगा.