Bihar News: सोन नदी में बालू का अवैध खनन, शिकायत पर भारत सरकार के पर्यावरण मंत्रालय ने खान विभाग को लिखा पत्र रिलायंस कैपिटल के MD अनिल अंबानी ने गया में किया पिंडदान, पिता धीरूभाई के मोक्ष के लिए तर्पण, पत्नी टीना अंबानी भी रहीं साथ BIHAR CRIME : फंदे से लटका मिला महिला का शव, परिजन लगा रहे हत्या का आरोप Bihar Politics: मुकेश सहनी ने VIP प्रदेश कार्यालय में फहराया तिरंगा, प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं BIHAR CRIME : बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से लौट रहे टीचर को मारी गोली Patna Airport : इसी महीने चालु होगा नया टर्मिनल भवन, हवाई अड्डा पहुंचने का भी बदलेगा रास्ता Republic Day 2025: पनोरमा पब्लिक स्कूल में पनोरमा ग्रुप के चैयरमेन संजीव मिश्रा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज NITISH KUMAR : बिहार में अब AI तकनीक से होगी पुलों की निगरानी, तय होंगे इंजीनियरों के काम; जानिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान Corrupt Officers Of Bihar: धनकुबेर DEO 'प्रवीण' से भी बड़ी पांच मछली ! डीईओ रहते सभी के अकूत संपत्ति बनाने की खबर...अब छुपाने में जुटे Bihar News: बिहार में उद्योग विभाग की झांकी को मिला पहला स्थान..मंत्री नीतीश मिश्रा ने पूरी टीम को दी बधाई
30-Jul-2024 08:19 AM
JEMSHEDPUR: हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल चक्रधरपुर के राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुए इस रेल हादसे में अबतक दो यात्रियों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे में इस ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। जिनपर फोन कर हादसे से जुड़ी कोई भी जानकारी लिया जा सकता है। इस हादसे के बाग हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। हादसे के बाद दोनों ट्रेनों के डिब्बे काफी दूर तक फैल गए हैं, जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हो गई है। हादसा इतना भयानक है कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं।
सोमवार की रात 11:02 के बजाय यह ट्रेन 2:37 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची थी और दो मिनट रूकने के बाद अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई थी लेकिन चक्रधरपुर पहुंचने से पहले ही करीब पौने चार बजे राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हादसे की शिकार हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारियों के अलावा टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर पहुंच गई है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि जहां यह हादसा हुआ है, वहां पहले से एक मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हो गए थे। मालगाड़ी के डिब्बे दूसरे ट्रैक पर भी बिखर गए थे, जिसकी किसी को भनक नहीं लगी और उसी दौरान दूसरे ट्रैक पर हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल आ गई। जिसके बाद मालगाड़ी के डिब्बों से ट्रेन की टक्कर हुई और मुंबई मेल भी हादसे की शिकार हो गई।
जानकारी के मुताबिक, E/N/JBCT नामकर मालगाड़ी बड़ाबंबू-राजखरसावां स्टेशन के बीच पोल संख्या 299/3 के पास डाउन लाइन पर बेपटरी हो गई थी। इसी बीच अप लाइन पर मुंबई मेल तेज रफ्तार से आ गई और बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई। जिसके कारण मुंबई मेल का इंजन समेत 20 डिब्बे डीरेल हो गए और कुछ डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए हैं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं।