झारखंड रेल हादसा: दुर्घटना में अबतक दो लोगों की मौत, बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने की खबर; हादसे की वजह कर देगी हैरान

झारखंड रेल हादसा: दुर्घटना में अबतक दो लोगों की मौत, बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने की खबर; हादसे की वजह कर देगी हैरान

JEMSHEDPUR: हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल चक्रधरपुर के राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हुए इस रेल हादसे में अबतक दो यात्रियों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे में इस ट्रेन के 20 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम पहुंच गई है और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।


हादसे से जुड़ी जानकारी के लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। जिनपर फोन कर हादसे से जुड़ी कोई भी जानकारी लिया जा सकता है। इस हादसे के बाग हावड़ा-मुंबई मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है। हादसे के बाद दोनों ट्रेनों के डिब्बे काफी दूर तक फैल गए हैं, जिसके कारण थर्ड लाइन भी प्रभावित हो गई है। हादसा इतना भयानक है कि ट्रेन के कई डिब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए हैं।


सोमवार की रात 11:02 के बजाय यह ट्रेन 2:37 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची थी और दो मिनट रूकने के बाद अगले स्टेशन चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गई थी लेकिन चक्रधरपुर पहुंचने से पहले ही करीब पौने चार बजे राजखरसावां-बडाबांबो स्टेशन के बीच हादसे की शिकार हो गई। रेलवे के बड़े अधिकारियों के अलावा टाटानगर और चक्रधरपुर स्टेशन से रिलीफ ट्रेन को घटनास्थल पर पहुंच गई है।


शुरुआती जानकारी के मुताबिक हादसे की जो वजह सामने आई है वह चौंकाने वाली है। बताया जा रहा है कि जहां यह हादसा हुआ है, वहां पहले से एक मालगाड़ी के डिब्बे बेपटरी हो गए थे। मालगाड़ी के डिब्बे दूसरे ट्रैक पर भी बिखर गए थे, जिसकी किसी को भनक नहीं लगी और उसी दौरान दूसरे ट्रैक पर हावड़ा से मुंबई जाने वाली 12810 मुंबई मेल आ गई। जिसके बाद मालगाड़ी के डिब्बों से ट्रेन की टक्कर हुई और मुंबई मेल भी हादसे की शिकार हो गई।


जानकारी के मुताबिक, E/N/JBCT नामकर मालगाड़ी बड़ाबंबू-राजखरसावां स्टेशन के बीच पोल संख्या 299/3 के पास डाउन लाइन पर बेपटरी हो गई थी। इसी बीच अप लाइन पर मुंबई मेल तेज रफ्तार से आ गई और बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बों से टकरा गई। जिसके कारण मुंबई मेल का इंजन समेत 20 डिब्बे डीरेल हो गए और कुछ डिब्बे एक दूसरे पर चढ़ गए हैं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए हैं।