झारखंड चुनाव : महाराष्ट्र-हरियाणा से बीजेपी ने लिया सबक, इस नारे के साथ स्थानीय मुद्दों पर झारखंड में चुनाव लड़ने की तैयारी

झारखंड चुनाव : महाराष्ट्र-हरियाणा से बीजेपी ने लिया सबक, इस नारे के साथ स्थानीय मुद्दों पर झारखंड में चुनाव लड़ने की तैयारी

RANCHI : महाराष्ट्र-हरियाणा विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के बाद बीजेपी ने सबक लेते हुए रणनीति में बदलाव किया है। बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय मुद्दों की बजाय स्थानीय मुद्दों के साथ उतरेगी। बीजेपी पहले इस बात को लेकर कन्फ्यूजन में थी कि आखिर झारखंड में चुनाव का मुद्दा राष्ट्रीय हो या स्थानीय। 

बीजेपी ने झारखंड में 'अच्छे काम सच्ची सरकार' का नारा दिया है। इस नारे के साथ रघुवर सरकार की तरफ से किए गए कामों की चर्चा की जा रही है। अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर राष्ट्रीय नेतृत्व के चेहरे के साथ बीजेपी ने झारखंड में कोई नारा नहीं दिया है लिहाजा यह माना जा रहा है कि पार्टी की स्थानीय मुद्दों को आगे रखकर चुनाव लड़ेगी। पिछले 5 साल में रघुवर सरकार की तरफ से झारखंड में किए गए कामों के ऊपर वोट मांगने की तैयारी है। 

'अच्छे काम सच्ची सरकार' के नारे के साथ झारखंड में चुनाव लड़ने उतरी बीजेपी मोदी सरकार की तरफ से किए गए कामों को भी चुनाव प्रचार के दौरान चर्चा करेगी। धारा 370 को खत्म किया जाना एक ऐसा मुद्दा है जिसे लेकर बीजेपी वोटरों को राष्ट्रीयता की भावना से अपने साथ जोड़ सकती है लिहाजा इस बात की उम्मीद कम है कि इस मुद्दे की चर्चा झारखंड के चुनाव में ना हो। लेकिन फिलहाल चुनाव की घोषणा के साथ बीजेपी ने सीएम रघुवर दास के चेहरे और सरकार के कामकाज को जनता के सामने कर दिया है।