Jharkhand Land Scam: जमीन घोटाले में ED की बड़ी रेड, भू- माफिया के घर से एक करोड़ कैश और 100 गोलियां बरामद

Jharkhand Land Scam: जमीन घोटाले में ED की बड़ी रेड, भू- माफिया के घर से एक करोड़ कैश और 100 गोलियां बरामद

RANCHI: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की राजधानी रांची से निकल कर सामने आ रही है, जहां कथित जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी ने भू माफिया कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी कर उसके घर से करीब एक करोड़ कैश और 100 गोलियां बरामद की है।


ईडी की टीम ने कमलेश के कांके स्थित एस्टल ग्रान अपार्टमेंट में छापेमारी की थी, जहां कमलेश किराए के मकान में रहता था। छापेमारी के दौरान ईडी को 9 एटीएम कार्ड और जमीन के कागजात मिले। ईडी के हाथ कई दस्तावेज लगे हैं। ईडी ने लैंड स्कैम में पूछताछ के लिए कमलेश वर्मा उर्फ कमलेश सिंह को बुलाया था लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं पहुंचा।


जिसके बाद ईटी की टीम ने शुक्रवार को कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से ईडी ने एक करोड़ रुपए कैश और 100 गोलियां बरामद की है। बता दें कि कमलेश पहले एक अखबार में फोटोग्राफर का काम करता था और धीरे-धीरे जमीन के कारोबार से जुड़ गया। जमीन के कई विवादित मामलों में कमलेश शामिल रहा है और पहले जेल भी जा चुका है।