RANCHI: झारखंड में हुए लैंड स्कैम में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही ईडी की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सीएम आवास में पूछताछ कर रही है। इसको लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। सत्ता पक्ष के सभी विधायक मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं। विधायकों के टूटने के डर से उन्हें राजभवन भेजने की तैयारी की गई है। विधायकों को राजभवन भेजने के लिए दो टूरिस्ट बसें सीएम हाउस में दाखिल हुई हैं।
बताया जा रहा है कि इन्हीं दो बसों में विधायकों को दूसरी जगह शिफ्ट कराया जा सकता है। मुख्यमंत्री आवास में पिछले दरवाजे से दोनों टूरिस्ट बसों को बुलाई गई है। सूत्रों के मुताबिक, जो विधायक कपड़े लेकर नहीं आए हैं उनके पीए अपने विधायक के लिए कपड़े ला रहे हैं। सीएम आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है।
कई अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। इससे पहले ईडी की पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ एसटी-एससी थाने में केस दर्ज कराया है। सीएम हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों पर दिल्ली से लेकर रांची तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।