1st Bihar Published by: Updated Fri, 18 Sep 2020 07:48:01 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने नेताओं की फौज बिहार में उतार दी है। आज झारखंड के सीएम रघुवर दास बिहार के गोपालगंज पहुंचे। गोपालगंज के बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली रेलवे स्टेशन के पास उन्होंने संवाद रैली की। रैली को संबोधित करते हुए रघुवर दास ने कहा कि पीएम मोदी आधुनिक भारत के शिल्पकार हैं। अमेरिका के चुनाव में भी पीएम मोदी की अहम भूमिका है वे आधुनिक भारत के महात्मा गांधी है।
इस संवाद रैली में बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी भी मौजूद थे। आपको बता दें कि बीजेपी की ओर से आज बिहार के अलग-अलग हिस्सों में 70 जगहों पर प्रेस काॅन्फ्रेंस आयोजित किया गया। पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने प्रेस काॅन्फ्रेंस को संबोधित किया। उन्होंने लालू परिवार पर हमला बोला और कहा कि अब बिहार उर्जामय है। यहां लालटेन की जरूरत नहीं है। लालटेन में न तेज है न प्रताप है। संबित पात्रा ने दावा किया कि एनडीए तीन चैथाई बहुमत से बिहार चुनाव जीतेगा।