DESK: झारखंड में आज मतदान खत्म हो गया. 81 सीटों के लिए दो चरणों में हुई वोटिंग के बाद अब काउंटिंग का इंतजार है. इस बीच कई एग्जिट पोल भी आये हैं, जिनमें ये भविष्यवाणी की गयी है कि इस राज्य में किस गठबंधन या पार्टी की सरकार बन सकती है. वैसे, पिछले लोकसभा चुनाव से लेकर हरिय़ाणा में हुए विधानसभा चुनाव में एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल ख़ड़ा हुआ है. फिर भी इस बार भी एग्जिट पोल हुए हैं. हम आपको बता रहे हैं कि अलग-अलग एग्जिट पोल में किस गठबंधन या पार्टी को कितनी सीटें मिलती दिख रही हैं. CHANAKYA का एग्जिट पोल:
CHANAKYA STRATEGIES के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी गठबंधन को 45-50 सीटें, जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को 35-38 सीटें और अन्य के खाते में 3 से 5 सीटें आयेंगी.
AXIS MY INDIA का एग्जिट पोल:
लेकिन AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल के अनुसार, झारखंड में जेएमएम और कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है. एग्जिट पोल में I.N.D.I.A. को 53 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की गयी है, जबकि बीजेपी की अगुआई वाले एनडीए को 25 सीटें मिलने का अनुमान है.
MATRIZE का एग्जिट पोल:
MATRIZE के एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में बीजेपी गठबंधन का पलडा भारी है. इस गठबंधन को 27-42 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन को 25-30 सीटें और अन्य के खाते में 1-4 सीटें जाती दिख रही हैं.
पीपुल्स पल्स का एग्जिट पोल:
पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के मुताबिक झारखंड में एनडीए को 44 से 53 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा की अगुआई वाले गठबंधन को 25 से 37 सीटें मिल सकती हैं. अन्य के खाते में 5 से 9 सीटें आ सकती हैं।
टाइम्स नाऊ- जेवीसी का एग्जिट पोल:
टाइम्स नाऊ और जेवीसी के एग्जिट पोल में कहा गया है कि झारखंड में एनडीए को 40 से 44 मिल सकती है, जबकि I.N.D.I.A गठबंधन को 30 से 40 सीटे दी गई हैं. वहीं, अन्य के खाते में 1 सीट आ सकती है.
C Voter के एग्जिट पोल के अनुसार झारखंड में NDA को 36 सीटें सकती हैं. वहीं, सत्तारूढ़ जेएमएम के गठबंधन को 26 सीटें मिलने का अनुमान है. इस एग्जिट पोल के अनुसार, 20 सीटों पर कांटे की टक्कर है, जिसकी भविष्यवाणी करना मुश्किल है.