Jharkhand Election: विधानसभा चुनाव के बीच हेमंत सोरेन की पार्टी को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए JMM के ये विधायक

Jharkhand Election: विधानसभा चुनाव के बीच हेमंत सोरेन की पार्टी को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए JMM के ये विधायक

RANCHI: झारखंड में पहले चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद अब विभिन्न राजनीतिक दल दूसरे फेज के चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। आगामी 20 नवंबर को झारखंड मे दूसरे चरण की वोटिंग होनी है लेकिन इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क पार्टी जेएमएम को बड़ा झटका लगा है।


दरअसल, आगामी 20 नवंबर को राज्य की 38 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जेएमएम को बड़ा झटका लगा है। लिट्टीपाड़ा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दिनेश विलियम मरांडी शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए। 


केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने दिनेश विलियम मरांडी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। जेएमएम ने इस बार के चुनाव में दिनेश विलियम मरांडी को पार्टी का टिकट नहीं दिया था, जिससे वह नाराज चल रहे थे।


वह पिछले कुछ दिनों से पार्टी विरोधी बयान दे रहे थे जिसको लेकर जेएमएम की तरफ से उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया था 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा गया था लेकिन जवाब देने की जगह उन्होंने पार्टी बदलना ही उचित समझा। दिनेश विलियम मरांडी के पाला बदलना जेएमएम के लिए चुनाव के बीच एक बड़ा झटका माना जा रहा है।