JAMUI: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे, लेकिन इससे पहले जवानों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. जवानों ने भारी मात्रा ने झाझा थाना क्षेत्र से विस्फोटक बरामद किया है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान नक्सलियों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसको लेकर जंगल में भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखे हुए है. जिसके बाद जवानों ने कार्रवाई की.
झाझा सिमुलतला सीमा रेखा के मनिक बथान जंगल से जिला पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च अभियान चलाकर भारी कई विस्फोटक बरामद किया. जिस इलाके में कार्रवाई हुई नक्सल प्रभावित एरिया. बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. बता दें बिहार में तीन चरण में चुनाव होने वाला है.