KISHANGANJ : किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य पथ पर कदमरसुल के पास एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में मिला. शव की पहचान शहर के लाइन मुहल्ला निवासी सतेंद्र रॉय के 27 वर्षीय बेटे रोहित रॉय के रूप में की गई है. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.
सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनवर जावेद भी मौके पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए. मृतक ई-रिक्शा का चालक था. वह लाइन मुहल्ला स्थित अपने घर से रोज की तरह ई-रिक्शा लेकर किराए के लिए निकला था. काफी देर तक घर नहीं पहुचने पर परिजन परेशान रहे और सुबह से ही तलाश में जुटे थे.
वहीं घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त होते ही परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों ने बताया कि बदमाश ई-रिक्शा भी लूट कर अपने साथ ले गए हैं.