DESK : लंबे समय से बीमार चल रहे मशहूर वकील रामजेठमलानी का निधन हो गया. रामजेठमलानी ने 95 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. वह पिछले एक हफ्ते से कुछ ज्यादा ही बीमार थे और बेहद कमजोर हो गए थे.
https://www.youtube.com/watch?v=k5IWOeRMWvQ
राम जेठमलानी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता थे. इनकी गिनती देश के नामचीन वकीलों में की जाती रही है. वे पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं. इसके साथ ही अभी वे राजद से राज्यसभा सांसद भी थे.उनके करियर की बात करें उन्होंने भारत के सबसे ज्यादा विवादित मामले हाथ में लिए हैं.
बॉलीवुड पिछले काफी वक्त से उन पर एक बायोपिक फिल्म बनाने की तैयारी में था. हालांकि ये फिल्म अब तक बन नहीं सकी है. फिल्म का प्रोडक्शन रॉनी स्क्रूवाला के साथ मिलकर कुणाल खेमू और सोहा अली खान कर रहे हैं. 2016 से मेकिंग की प्रक्रिया में चल रही इस फिल्म का निर्देशन करने के लिए सोहा-कुणाल ने नेशनल अवॉर्ड विनर हंसल मेहता से बात की थी लेकिन उनके हां कहने के बारे में कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई.
इस बारे में मेकर्स ने कहा, ""वे बातचीत की अंतिम प्रक्रिया में हैं और एक बार लीगल चीजें हो जाएं तो काम को आगे बढ़ाया जाएगा.