जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ईडी ने लिया हिरासत में, कई ठिकानों पर छापेमारी जारी

जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ईडी ने लिया हिरासत में, कई ठिकानों पर छापेमारी जारी

MUMBAI:  जेट एयरवेज के फाउंडर नरेश गोयल को ईडी ने हिरासत में ले लिया है. गोयल के कई ठिकानों पर बुधवार की रात से ईडी की टीम छापेमारी कर रही है. 

मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

छापेमारी के बारे में बताया जा रहा है कि नरेश गोयल के खिलाफ ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का नया केस दर्ज किया. जिसके बाद केंद्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को उन्हें हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की है. फिर उनके उनके मुंबई स्थित घर पहुंची और यहां तलाशी ली. उससे पहले फेमा केस में गोयल, उनकी पत्नी और बेटे से भी कई बार पूछताछ हो चुकी है.

पिछले साल भी हुई थी छापेमारी

अगस्त 2019 में जांच एजेंसी ने गोयल के आवास पर छापेमारी की थी. छापेमारी में 19 कंपनियों से जुड़ेसंदिग्ध लेन-देन की जानकारी मिली थी. गोयल का 14 फर्म भारत और 5 विदेश में हैं.