जहानाबाद के उत्पाद अधीक्षक पर जानलेवा हमला, 20 की संख्या में अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटा

1st Bihar Published by: 13 Updated Tue, 20 Aug 2019 12:12:14 PM IST

जहानाबाद के उत्पाद अधीक्षक पर जानलेवा हमला, 20 की संख्या में अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटा

- फ़ोटो

JEHANABAD: जहानाबाद के उत्पाद अधीक्षक पर जानलेवा हमला हुआ है. पटना-गया पैसेंजर ट्रेन के नदवा स्टेशन पर पहुंचने पर अज्ञात लोगों ने उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार की बेरहमी से पिटाई कर दी. दरअसल सुनील कुमार पटना-गया पैसेंजर ट्रेन से जहानाबाद अपनी ड्यूटी करने जा रहे थे. इसी बीच पटना स्टेशन पर ट्रेन में बैठने को लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद हो गया. जिसके बाद ट्रेन के नदवा स्टेशन पहुंचने पर करीब 15 से 20 की संख्या में लोगों ने उत्पाद अधीक्षक की लाठी-डंडों से पिटाई कर दी. जानलेवा हमले में सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बाद उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई और जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया. जहानाबाद से अजीत कुमार की रिपोर्ट