1st Bihar Published by: AJIT Updated Sat, 09 Jul 2022 11:15:01 AM IST
- फ़ोटो
JEHANABAD: जहानाबाद जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां नौरू गांव के पास एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मिली जानकारी के मुताबिक़ आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मिश्र बिगहा गांव के रहने वाले जगदेव प्रसाद की अज्ञात लोगों ने पटना-गया सड़क मार्ग एनएच 83 पर नौरू रेलवे गुमटी के पास गोली मार दी।
घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल शख्स को आनन-फानन में इलाज के लिए जहानाबाद सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
वहीं, इस घटना की जानकारी जैसे ही मृतक के परिजनों को मिली, सभी दौड़े-दौड़े सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।