जहानाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने के उपकरणों के साथ फैक्ट्री का संचालक गिरफ्तार

जहानाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाने के उपकरणों के साथ फैक्ट्री का  संचालक गिरफ्तार

JEHANABAD : जहानाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। जहानाबाद पुलिस और एसटीएफ की टीम ने यह संयुक्त कार्रवाई की है। मौके से मिनी गन फैक्ट्री के संचालक सत्येंद्र विश्वकर्मा को हथियार बनाने वाले कई उपकरणों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को इस बात की जानकारी दी।


जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सत्येन्द्र शर्मा पूर्व में भी हथियार बनाने के मामले में जेल जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस बात की गुप्त सूचना मिली थी कि टेहटा बाजार में हथियार बनाने और बेचने का काम किया जा रहा है। इसी सूचना के आधार पर जहानाबाद पुलिस एवं पटना एसटीएफ टीम ने टेहटा बाजार के मेला रोड में सत्येंद्र विश्वकर्मा के घर पर छापेमारी की।


छापेमारी के दौरान सत्येंद्र विश्वकर्मा के पास से एक लोडेड देसी कट्टा और पॉकेट से गोली बरामद किया गया। पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो वहां से चार अर्धनिर्मित थरनेट, दो थरनेट के पाईप, दो थरनेट का लोहे की बॉडी, लोहे का बोल्ट, लोहे का बैरल, लोहे का ट्रीगर गार्ड, चार देसी करबाईन का लोहे का बोल्ट, एक लोहे का मिलिंग मशीन समेत कई हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।


गिरफ्तार संचालक सत्येंद्र विश्वकर्मा ने  पुलिस को बताया कि सत्येंद्र विश्वकर्मा हथियार बनाने और बेचने का काम अपने कई सारे साथियों के साथ मिलकर करता था। गिरफ्तार सत्येंद्र विश्वकर्मा से पुलिस पूछताछ में जुटी है। जहानाबाद पुलिस इसे लोकसभा चुनाव के पहले बड़ी उपलब्धि मान रही है।