जहानाबाद में कार और ट्रेन की भीषण टक्कर, रेलवे गुमटी पार करने के दौरान हादसा, गाड़ी से कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान

जहानाबाद में कार और ट्रेन की भीषण टक्कर, रेलवे गुमटी पार करने के दौरान हादसा, गाड़ी से कूदकर लोगों ने बचाई अपनी जान

JEHANABAD: पटना-गया रेलखंड पर भीषण हादसा हो गया। ट्रेन से एक कार टकरा गयी। कार सवार ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचायी। घटना जहानाबाद और नदौल स्टेशन के बीच सलेमपुर गांव स्थित अवैध रेलवे क्रॉसिंग की है जहां एक रेलवे लाइन पार करने के दौरान कार ट्रैक में फंस गया तभी अचानक ट्रेन आ गई। ग़नीमत यह रही कि कार सवार सभी लोग ट्रेन को देखते ही किसी तरह से कार से कूद गये। 


जिसके बाद ट्रेन के टकराने के बाद कार रेलवे ट्रैक के पास गड्ढे में जा गिरा। कार में कुल चार लोग सवार थे अचानक कार से कूदने से सभी घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने जहानाबाद सदर अस्पताल पहुंचाया। घायल ने बताया कि हम लोग इस रास्ते के बारे में बिल्कुल अनजान थे। हमलोग पहली बार इस रास्ते से जा रहे थे और हमें इस बात का जानकारी नहीं थी। 


अंजान रास्ता रहने के कारण कार रेलवे ट्रैक में जाकर फंस गया और इसी बीच में ट्रेन आ गई। किस्मत अच्छी थी की ट्रेन आते हम लोगों ने देख लिया और गाड़ी से कूद गये। तब जाकर जान बची। ट्रेन से टकराने के बाद गाड़ी क्षतिग्रस्त होकर एक गड्ढे में जा गिरी।