JEHANABAD: जहानबादा में हथियारबंद अपराधियों ने बैंक कर्मी से 2 लाख 70 हजार रुपए लूट लिया और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। इस घटना से समझा जा सकता है कि बिहार में अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है। अपराधियों द्वारा लगातार पुलिस को चुनौती देकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में जहानाबाद जिले के ओकरी ओपी क्षेत्र में लूट की घटना हुई। जहां मोटरसाइकिल सवार हथियारबंद अपराधियों ने एक बैंक कर्मी को ओवरटेक किया और हथियार दिखाकर पास से 2 लाख 70 हजार रुपए से भरे बैग को लूट लिया। बैंक कर्मी बिहार शरीफ नालंदा से अपने घर मसौढ़ी रहमतगंज मोटरसाइकिल से जा रहे थे इसी बीच ओकरी ओपी क्षेत्र के वांछिली मोड़ के समीप मोटरसाइकिल से ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर बैग में रखे रूपये लूटकर अपराधी फरार हो गये।
पीड़ित बैंक कर्मी ने स्थानीय ओकरी थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है वहीं पुलिस इस घटना के बाद सक्रिय हो गई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस ने टेक्निकल माध्यम से भी अपराधियों को पकड़ने के जुगाड़ में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।